logo

जब ग्राम पंचायतें आत्मनिर्भर होंगी तभी तरक्की करेगा

पंचायत दिवस पर डीपीआरसी में काटा गया केक । राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर बुधवार व को केक काटकर खुशियां मनाई गई। इस मौके पर गांवों के विकास पर भी । मंथन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन परिसर स्थित जिला पंचायत रिसस सेंटर (डीपीआरसी) मे हुआ। कहा कि 24 अप्रैल को हर साल राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाया जाता है। देश को विकसित, स्वच्छ, स्वस्थ, खुशहाल व सुरक्षित तभी बनाया जा सकता है जब ग्राम पंचायतें आत्मनिर्भर बनेंगी। गांवों में सतत विकास लक्ष्यों को नौ थीम पर उतारें और पंचायतीराज की मूल भावना के साथ कार्य करके इसी साकार किया जा सकता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि गांवों के लोग देश के विकास मे भागीदार बनें। उनके सपनों को साकार करने के लिए हमें गांवों के विकास पर जोर देना होगा। अरविंद सिंह,सुरेंद्र यादव, पिंकू मिश्रा,आदिल अली,रोहित,मनीष सिंह, अबू हुरैरा खान, जहीद खान,कयामुद्दीन,इरफान खान,मंजीत सिंह,जय गोविंद,दिनेश सिंह चाचा, आदि ने भी राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में शामिल लोगों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

115
4847 views